AURANGABAD : सरकारी कर्मी सावधान , कभी भी डीएम कर सकते हैं आपके उपस्थिति की औचक जांच

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

मंगलवार को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय, औरंगाबाद के सभी शाखाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी शाखाओं के शाखा प्रभारी एवं उपस्थित कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम पर सभी छुटे हुए कर्मियों का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश संबंधित शाखा प्रभारी को दिया गया। विदित है कि समाहरणालय औरंगाबाद में बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम द्वारा सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है जिसके तहत सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को पूर्वाहन 10:00 बजे कार्यालय आ जाना है एवं अपराहन 5:00 बजे के बाद ही कार्यालय से प्रस्थान करना है। जिलाधिकारी ने बताया कि कर्मियों के ससमय कार्यालय आने से आम जनता को सरकारी सेवाओं को प्राप्त करने में काफी सुविधा होगी।

जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित शाखा प्रभारी को प्रतिदिन उनके संबंधित कार्यालय के बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम की रिपोर्ट जांच कर कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया एवं विलंब से कार्यालय आने वाले कर्मियों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा हर सप्ताह के 1 दिन किसी भी कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय के शाखाओं के रखरखाव एवं भवन की साफ सफाई, रंग रोगन एवं मरम्मती इत्यादि बिंदुओं का निरीक्षण भी किया गया एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग राकेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।