FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK
औरंगाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आगामी 13 अगस्त को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु एवं जिले को राष्ट्रीय लोक अदालत में राज्य में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करने के उद्देष्य से जिला जज मनोज कुमार तिवारी ने अभूतपूर्व पहल करते हुए व्यवहार न्यायालय में कार्यरत प्रमुख अधिवक्ताओं का एक कमिटी बनाया है। उक्त कमिटी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, प्रणव शंकर के साथ मिलकर और समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु अन्य अधिवक्तओं के साथ सामान्जस स्थापित कर वादकारियों को अपने वादों को निष्पादन कराने हेतु प्रेरित करेंगें तथा जरूरत के अनुसार वादकारियों के साथ-साथ सम्बन्धित अधिवक्ताओं से समन्वय स्थापित कर प्रि-काॅन्सेलिंग की प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिष्चित करेंगें, जिससे न सिर्फ अधिक से अधिक वाद निष्पादित होगा साथ में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति अधिवक्ताओं एवं वादकारियों के बीच विश्वास बढ़ेगा।
जिला जज के द्वारा पहली बार इस तरह की कमिटी बनाया गया है। इसके पहले अधिवक्तागण वादकारियों के पक्ष से ही राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद के निस्तारण मे सहभागिता निभाते आयें थे परन्तु इस कमिटी के द्वारा उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत में एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में जोड़ा गया है जो राष्ट्रीय लोक अदालत में में आये हुए वादकारियों को सही जानकारी देते हुए उन्हें आसान तरीके से अपने वादों के निस्तारण का रास्ता दिखायेंगें। जिला जज के इस पहल से वादकारियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। जो जानकारी के अभाव में अपना वाद निष्पादित नहीं करा पाते हैं या उन्हें अपने वाद राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कैसे निष्पादित कराना है जान नहीं पाते थे वैसे लोगों को इस कमिटी के बन जाने से काफी सुविधा होगी तथा अधिवक्ताओं को भी अपने वादों को निष्पादन कराने में इस कमिटी के बनने से काफी सहुलियत होगी। कमिटी में लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, वरीय अधिवक्तागण योगेंद्र नारायण सिंह, योगेंद्र प्रसाद योगी, इंद्रदेव यादव, प्रमोद यादव, अनिल कुमार चौबे, मो० अकमल हसन, अशोक कुमार गुप्ता,बबन प्रसाद के अलावे जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, सचिव नागेंद्र सिंह एवम अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को शामिल किया गया है।
ज्ञातव्य है कि आगामी 13 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वाद का निष्पादन करवाना चाहते हैं तो वे स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से सम्बन्धित न्यायालय या उपरोक्त कमिटी या किसी भी कार्यदिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में सम्पर्क स्थापित कर विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए अपना आवेदन दे सकते हैं जिससे कि सम्बन्धित वाद को निष्पादन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई किया जा सके।