औरंगाबाद अग्निशमन विभाग द्बारा अगलगी की हो रही घटनाओं पर रोकथाम के लिए लगभग हर दिन लोगों को विभिन्न माध्यमों से जैसे नुक्कड़ नाटक, मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को मॉकड्रिल व अन्य माध्यमों से यह जानकारी दी जा रही है कि अचानक आग लगने पर आग पर काबू कैसे पाया जाए? इसी क्रम में शनिवार को अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी विनय कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में अगलगी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं छात्र-छात्राओं के बीच पम्पलेट का भी वितरण किया गया। जिसपर अगलगी की स्थिति में बचाव के लिए सुझाव अंकित किए गए हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी ध्यान पूर्वक ना सिर्फ फार्मूले को समझा बल्कि दूसरों को भी समझाने का फैसला लिया। विनय कुमार ने बताया कि आग लगने पर धैर्य से काम लेना चाहिए तथा जल्द ही इसकी सूचना अग्निमशन विभाग को देनी चाहिए। ताकी समय रहते अग्निशमन की वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा सके। इस मौके पर अग्निमशन विभाग के मनोज कुमार परवाना, रवि पासवान, राजेश कुमार एवं अनंत कुमार मौजूद रहे।