AURANGABAD : जमीनी विवाद में किसान की कुदाल से काटकर हत्या, तीन हिरासत में

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के बतवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को एक व्यक्ति की कुदाल से काटकर हत्या कर दिया गया। मृतक की पहचान उसी गांव के विलास पाल के रूप में हुई हैं।पता चला कि विलास पाल के दस कट्टा जमीन पर सगुनी पाल ने कब्जा कर रखा था।जब शुक्रवार की सुबह विलास पाल ने अपना जमीन पर कब्जा करने के लिए गया तो रघुनी पाल, सगुनी पाल, विक्रम पाल सहित आठ दस लोगों ने लाठी डंडा व कुदाल से लैस होकर जमीन पर पहुच गए और जानलेवा हमला कर दिया,इसी बीच लोगों ने विलास पाल को कुदाल से काट दिया। जिससे उसकी मोके पर ही मौत हो गई।फिर भी पुलिस ने उसे जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार, रामशंकर सिंह,प्रभु नाथ कुमार दलबल के साथ पहुंचे और सगुनी पाल ,विक्रम पाल सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल कायम हैं। मृतक के परिजनों ने हत्या करने वाले व्यक्ति का घर घेर रखा हैं। वहीं पुलिस गांव में कैम्प कर रही हैं। जबतक शव का दाह संस्कार नही हो जाता है।तबतक कुछ नही कहा जा सकता है।