AURANGABAD : बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई , बिल जमा नही करने पर दो गांवों की बिजली सप्लाई पूरी तरह की बंद

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग द्वारा इन दिनों लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के जहां एक ओर कनेक्शन काटे जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बिजली चोरी के खिलाफ भी विभाग छापेमारी कर मुकदमा दर्ज कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए गोह प्रखंड के दो गांव की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी है। सहायक विधुत अभियंता अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि अल्हन परासी गांव के 130 उपभोक्ता व गमहारी गांव के लगभग 40 उपभोक्ताओं ने अब तक एक भी रुपये की भुगतान नहीं किए हैं। जिस कारण वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर विद्युत विभाग ने यह कदम उठाया है। और गमहारी व अल्हन परासी गांव का ही ट्रांसफार्मर से कनेक्शन काट दिया गया है। सहायक अभियंता ने बताया कि बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर इन गांवों में अभियान चलाया गया था। इस दौरान उपभोक्ताओं से बार-बार बकाया बिजली बिल जमा करने की आग्रह के बावजूद भी बिजली बिल की राशि भुगतान नहीं किया गया जिस कारण वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गांव का बिजली आपूर्ति करने वाले ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काट दिया गया है। और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।