AURANGABAD – कार्य मे अनुशासनहिंता बरतने पर कई बीएलओ के वेतन पर लगेगी ग्रहण

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगबाद जिले में निर्वाचन कार्य में लगे कई बीएलओ के वेतन पर ग्रहण लगने वाली है। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली पत्रांक-23/ INST 2022.ERS दिनांक 04.07.2022 एवं बिहार निर्वाचन आयोग का पत्रांक-2849 दिनांक 11.07.2022 प्राप्त निदेश के आलोक में सभी BLO प्रखंड औरंगाबाद को अपने संबंधित मतदान केन्द्रों के सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत प्रपत्र- 68 से लिंक करना है। वैसे बीएलओ जो भाग सं0 17, 96, 101 106, 117, 126, 148, 149, 150, 151, 152, 153, 154,155,158, 165, 166, 167, 168, 169, 170, 171, 172, 174, 175, 177, 185, 189, 190,194, 195, 196, 197 198, 200, 203, 204, 207, 208, 223, 229, 230 कुल 42 प्रखंड औरंगाबाद के BLO है। अभी तक इनके द्वारा दिनांक 11.10.2022 तक मात्र 30 प्रतिशत से कम प्रपत्र- 68 लिंक किया गया है। इनके द्वारा कार्य में असंतोष जनक प्रगति के लिए इसकी सूचना मोबाइल एवं वाट्सप के माध्यम से की गई थी। अतः निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति अनुशासनहिंता, लापरवाही एवं उदासिंता का घोतक है। वर्णित तथ्यों को देखते हुए अगले आदेश तक वेतन बंद करने की अनुशंसा की जा सकती है।