FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले में अबतक 12 लोगों की मौत हीट स्ट्रोक से हो गई है। मंगलवार को हीट स्ट्रोक से किसी को तेज बुखार आया तो कोई बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके कारण 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक किशोर, दो महिला भी शामिल हैं। सदर अस्पताल में एक-एक घंटे के अंतराल पर चार लोगों ने दम तोड़ा। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई, लेकिन अस्पताल प्रशासन धीमी गति से इलाज में जुटा रहा। हीट स्ट्रोक से साफ इनकार करता रहा।मंगलवार को जिले का पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस था। डॉक्टरों ने दबी जुबान मौत का कारण हीट स्ट्रोक बताया, लेकिन सदर अस्पताल प्रशासन ने इसे सिरे तौर से खारिज कर दिया। जबकि, लू के कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और कुछ को रेफर किया गया है। मरने वाले के परिजनों ने रोते हुए चीख-चीखकर लू से मौत होने की बात कही, लेकिन प्रशासन ने किसी का पोस्टमॉर्टम तक नहीं कराया गया।
इधर लगातार हो रही मौत के सूचना मिलते ही मंगलवार की देर रात डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था की जांच की। वहीं भर्ती मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्था देख डीएम भड़क उठे और वरीय पदाधिकारी से लेकर कनीय कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई साथ ही व्यवस्था में सुधार लाने की नसीहत दी। यही नही सभी वार्डों को वातानुकूलित बनाने का निर्देश दिया। फिर क्या था रात्रि में खराब पड़े सभी एसी को ठीक कराया गया। साथ सभी वार्डों में बड़े बड़े कूलर लगाए गए।