AURANGABAD / समाहरणालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम यथाशीघ्र स्थापित करने का डीएम ने दिया निर्देश

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

सोमवार को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में साप्ताहिक बैठक कर सभी विभागों के साथ समीक्षा की गई। इस बैठक में सभी संबंधित विभागों से उनके विभाग के द्वारा लंबित कार्यों के अद्यतन स्थिति के बारे में चर्चा की गई। जिला स्थापना उप समाहर्ता आलोक राय एवं जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, प्रशांत कुमार को समाहरणालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम यथाशीघ्र स्थापित करने का निर्देश दिया गया। उत्पाद एवं मद्य निषेध ,अधीक्षक सीमा चौरसिया को मद्य निषेध के क्रियान्वयन में जप्त किए गए वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया को एमएसटीसी के माध्यम से कराए जाने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

खनिज विकास पदाधिकारी पंकज कुमार को औरंगाबाद जिला अंतर्गत जप्त शेष बालू की विवरणी एवं खान एवं भूतत्व विभाग से संबंधित नीलाम पत्र वादों का अद्यतन प्रतिवेदन निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग बिहार पटना को भेजने का निर्देश दिया गया।विधि शाखा प्रभारी, कृष्णा कुमार को अभियोजन निदेशालय, बिहार, पटना को भाग-1 एवं भाग 2 का मासिक अध्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, अमृत ओझा को पीएम केयर्स के लाभुकों को यथाशीघ्र भुगतान करने हेतु अग्रतर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, ई आलोक द्वारा बताया गया कि जिला कृषि कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सोशल ऑडिट की कार्यवाही की जा रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा शेष अन्य विभागों से उनके विभागीय पत्रों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित पत्रों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण गोविंद चौधरी, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अमृत ओझा एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।