FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरव जोरवाल द्वारा शुक्रवार को अनूठा पहल करते हुए स्वयं दवा खा कर डीवर्मिंग डे के अभियान का शुभारंभ किया गया. इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हर साल 10 फरवरी को डिवर्मिंग डे के रूप में मनाया जाता है. डीवर्मिंग डे मनाने का मकसद आबादी में कृमि संक्रमण को रोकने तथा इससे बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना है.
उक्त आशय में जिले के सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि दो वर्ष से अधिक उम्र के लगभग तैंतीस लाख लोगों को आंगनवाड़ी, स्कूल के माध्यम से एवं घर-घर जाकर कृमि नाशक दवा खिलाने का अभियान चलाया जा रहा है. जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं दवा खा कर लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि लोग इस अभियान से बेहिचक जुड़े और दवा खाएं.
समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के सभाकक्ष में कृमि मुक्ति दिवस अभियान के उद्घाटन के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. कुमार वीरेंद्र प्रसाद, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, डीपीएम मो. अनवर आलम, सदर प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, स्वास्थ्य प्रबंधक साहिन् अख्तर एवं विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.