AURANGABAD : जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल में प्रसव वार्ड एवं विश्राम स्थल को किया लाभार्थियों को समर्पित

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

सोमवार को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा सदर अस्पताल औरंगाबाद में प्रसव पश्चात वार्ड एवं प्रसव लाभार्थियों के परिजनों को ठहरने के लिए विश्राम स्थल लाभार्थियों को समर्पित किया गया. डीपीएम डॉक्टर कुमार मनोज द्वारा बताया गया कि मॉडल हेल्थ डिस्टिक्ट डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत एक तरफ सदर अस्पताल नए भवन का निर्माण किया जा रहा है जिसके कारण पुराने भवन डिमोलिश हो गए हैं, साथ ही लक्ष्य सर्टिफिकेशन के लिए प्रसव वार्ड में अतिरिक्त बेड की आवश्यकता थी. प्रसव के लिए आई गर्भवती महिलाओं के परिजनों के ठहरने के लिए विश्राम स्थल एक महत्वपूर्ण आवश्यकता थी क्योंकि विश्राम स्थल के अभाव में परिजनों को धूप एवं वर्षा के कारण काफी परेशानी हो रही थी. उक्त आवश्यकताओं के आलोक में अतिरिक्त प्रसव वार्ड एवं विश्राम स्थल तैयार कराया था जिसे आज जिला पदाधिकारी द्वारा लाभार्थियों को समर्पित कर दिया गया.

इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल के सभी वार्डों का मुआयना किया तथा अस्पताल की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए. जिला पदाधिकारी ने यह पाया गया कि पोषण पुनर्वास केंद्र के सामने बच्चों के खेलने के निमित्त स्थान का शेड लगभग बारह साल पुराना हो गया है जिसे बदलवाने की आवश्यकता है. तत्काल जिला योजना पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शेड को फिर से नया बनवा दिया जाए. डायलिसिस यूनिट के सामने जलजमाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पानी का समुचित निकास हो सके इसलिए नाली की व्यवस्था की जाए तथा नगरपालिका के नाला से जोड़ने का कार्य किया जाए. मॉडल हेल्थ डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल के नए भवन निर्माण कराने वाले संवेदक के प्रतिनिधि को बुलाकर निर्देश दिया गया कि कार्य में तेजी लाया जाए ताकि जल्द से जल्द नए भवन में अस्पताल का संचालन कराया जा सके. जिला योजना पदाधिकारी औरंगाबाद को यह निर्देश दिया गया कि पुराने प्रसव वार्ड में जीर्णोद्धार के लिए बचे कार्य को तत्काल कराया जाए. सदर अस्पताल में बिजली की समस्या के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया गया जिसके आलोक में बिजली विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर को सदर अस्पताल के भ्रमण कर कमियों का आकलन करने एवं तत्काल उसका सुधार कराने का निर्देश दिया गया.

नेशनल ट्यूबरक्लोसिस इरेडिकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत यक्ष्मा केंद्र में एक्स- रे यूनिट के संचालन प्रारंभ होने को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा यह बताया गया कि सदर अस्पताल में लाभार्थियों के लिए लगातार सुविधाएं बढ़ रही हैं. जिला संचारी रोग पदाधिकारी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया कि अन्य यूनिट के लोग भी इसी तरह से कार्य करें ताकि सदर अस्पताल में आने वाले लाभार्थी सेवा से संतुष्ट हो सकें.

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किशोर कुमार, डॉ. रवि रंजन, डॉ. कुमार महेंद्र प्रसाद, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, डॉ विकास कुमार जिला लेखा प्रबंधक के अश्विनी कुमार, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, डीआरयू के टीम लीडर उर्वशी प्रजापति, अलका भारती, अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन एवं अन्य चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित रहे.