औरंगाबाद। शुक्रवार की जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने आज सदर अस्पताल का दौरा किया. दौरे के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा रजिस्ट्रेशन विंडो, विभिन्न ओपीडी क्लिनिक, पीएसए प्लांट, लैबोरेट्री, फिजियोथैरेपी क्लिनिक, आंख जाँच क्लिनिक, प्रसव् वार्ड, पुरुष एवं महिला सामान्य चिकित्सा वार्ड इत्यादि का सघन निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए.
इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं यथा- पानी पीने, बैठने, पंखा कूलर इत्यादि की व्यवस्था सहित भर्ती मरीजों के हालचाल का जायजा लिया. गंभीर गर्मी एवं लू के मद्देनजर वातानुकूलन की व्यवस्था को संतोष जनक स्थिति में पाया. इसी क्रम में रजिस्ट्रेशन विंडो के पास बने शेड को विस्तार देते हुए एक तरफ अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के दरवाजे तक तथा दूसरी ओर पीएसए प्लांट तक बनवाने हेतु आदेशित किया.
महिला ओपीडी में एकमात्र चिकित्सक डॉ रश्मि सिंह कार्यरत देखी गयीं. इस क्रम में उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया कि अस्पताल में उपलब्ध चारों महिला चिकित्सकों को रोस्टर के अनुसार ओपीडी में कार्य निर्धारित किया जाए. साथ ही सदर अस्पताल में साफ-सफाई, पीने के पानी, बिजली, पंखा, कूलर, एसी इत्यादि सतत कार्यशील रखा जाय. जिला पदाधिकारी द्वारा इस बात पर जोर दिया कि सरकार द्वारा प्रदत सेवाओं का लाभ बिना परेशानी के लोगों मिले. उक्त आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो.अनवर आलम द्वारा दी गई.
जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में वातनुकूलित वार्ड की व्यवस्था की गई है. लू से बचाव हेतु प्रोटोकॉल के अनुसार दवाइयां एवं अन्य साधनों की व्यवस्था की गई है. आकस्मिक स्थिति के लिए सभी एंबुलेंस को तैनात रखा गया है. जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन के निर्देशानुसार सभी अस्पतालों को तत्पर रखा गया है.
निरीक्षण के क्रम में स्वयं डीपीएम, उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार, अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.