AURANGABAD- मिशन शक्ति योजना के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

औरंगाबाद- जिला प्रोग्राम कार्यालय आईसीडीएस द्वारा मिशन शक्ति योजना के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन योजना भवन सभागार में किया गया। प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ उप विकास आयुक्त अभियेंद्र मोहन सिंह द्वारा किया गया । उप विकास आयुक्त द्वारा कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा गया कि महिलाओं की सुरक्षा – संरक्षा एवं सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है।

कार्यशाला में उपस्थित सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं L.S को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त महोदय ने कहा कि आप सभी प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी को घर-घर तक पहुंचाएंगी , इसकी मैं अपेक्षा करता हूं। उन्होंने कहा कि आप सभी क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी हितधारी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जीविका के साथ मिलकर मिशन शक्ति योजना , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, कन्या उत्थान योजना को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगी। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अनुपम वाला ने आज के प्रशिक्षण सह कार्यशाला के बारे में बताते हुए कहा कि मिशन शक्ति योजना के तहत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में हुए बदलाव को अच्छी तरह से समझेगी और सभी लाभार्थियों को लाभ दिलाएंगी।

पटना से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी हसपुरा पद्मजा एवं महिला पर्यवेक्षिका कविता ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के कार्यान्वयन के बारे में बताया। प्रशिक्षण के तकनीकी सत्र में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सफल क्रियान्वयन एवं ऑनलाइन आवेदन करने हेतु श्री मिथिलेश कुमार ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक बिंदुवार जानकारी उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी L.S एवं सहभागियों को दिया। इसके साथ ही सभी सहभागियों से फीडबैक परीक्षण भी किया गया ,जिसमें सभी प्रशिक्षु सफल हुए । मिशन शक्ति योजना के तहत संचालित हो रहे एवं संचालित होने वाले विभिन्न योजना यथा वन स्टॉप सेंटर ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्पलाइन ,नारी अदालत ,सखी निवास, शक्ति सदन, पालनाघर एवं DH E W के बारे में जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम राजीव रंजन ने विस्तार पूर्वक बताया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री रंजन ने महिलाओं के सुरक्षा एवं संरक्षा की जानकारी देते हुए हेल्पलाइन नंबर 181 एवं आपातकालीन सेवा हेतु 112 नंबर के बारे में जानकारी दी।

साथ ही कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न निवारण (प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 की जानकारी देते हुए इसके तहत गठित आंतरिक शिकायत समिति एवं स्थानीय शिकायत समिति की जानकारी दी गई एवं इसके प्रावधान और प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण सह कार्यशाला के अंतिम सत्र में राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक जयप्रकाश द्वारा पोषण मिशन एवं पोषण ट्रैकर की जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई एवं इसके सफल क्रियान्वयन के गुर सिखाए गए। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, L.S, डाटा ऑपरेटर कर्मी एवं सभी सहभागियों की उपस्थिति रही।