औरंगाबाद में गंदगी से डायरिया विस्फोट : दो गांवों में मेडिकल इमरजेंसी , डीएम ने संभाला मोर्चा

औरंगाबाद, 27 जुलाई 2025 – औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत परसडीह पंचायत के सिंदुआर एवं करमु खाप गांवों में डायरिया ने कहर बरपा दिया है। लगातार दर्जनों लोगों के बीमार होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से मिलकर हालात का जायजा लिया।

पाई गई। उन्होंने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन और प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को कड़ी फटकार लगाते हुए त्वरित सफाई अभियान और स्कूलों में अस्थायी मेडिकल कैंप स्थापित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने दो एम्बुलेंस को लगातार गांवों में तैनात रखने का आदेश दिया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में रोगियों को उच्च स्वास्थ्य संस्थान भेजा जा सके।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले से ही मेडिकल टीम तैनात थी, लेकिन अब स्थिति को और गंभीर मानते हुए अतिरिक्त संसाधन और निगरानी लगाई जा रही है।

इस दौरे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्याम कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो. शाहीन अख्तर, BDO सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

🔴 डायरिया की इस चपेट से गांव में दहशत का माहौल है। प्रशासनिक अमला सतर्क है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या भविष्य में ऐसी स्थिति की रोकथाम के लिए कोई ठोस योजना तैयार की जाएगी या फिर सब कुछ ‘भ्रमण’ और ‘निर्देश’ तक ही सिमट कर रह जाएगा?