AURANGABAD: नक्सलियों के बैठक में सीआरपीएफ व कोबरा ने दी दखल, 50 आईडी बम व उपकरण छोड़ भागे नक्सली

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर एक बार फिर से पानी फेर दिया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान कोबरा,सीआरपीएफ एंव स्थानीय पुलिस ने नक्सलियों के काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। सोमवार को जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मदनपुर के चकरबंधा के जंगल मे नक्सलियों द्वारा पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए बैठक कर रहे हैं। सूचना के बाद नक्सलियों को घेरने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू की गई । हालाकिं पुलिस की धमक मिलते ही नक्सलियों के पांव उखड़ गए ।

इस दौरान पुलिस को आईडी बम बनाने के उपकरणों के साथ लगभग 50 आईडी बम मिले हैं। इसके साथ ही नक्सलियों के खाने-पीने व जरूरत कर समान भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि जंगलों में सीआरपीएफ कैम्प के निर्माण होने से नक्सलियों में बौखलाहट शुरू है। वहीं पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाने के लिए नई-नई योजनाएं बना रहे हैं, लेकिन हर बार पुलिस उनके मनसूबे को विफल करने में कामयाब हो रही है । यही कारण है कि दिन प्रतिदिन उनके मनोबल टूट रहे हैं। एसपी ने बताया कि जिले से पूरी नक्सलियों को खत्म कर दिया जाएगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।