FRIENDS MEDIA , BIHAR DESK
मंगलवार को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एडिजे दस रत्नेश्वर सिंह ने दहेज हत्या वाद दाउदनगर थाना कांड संख्या 29/20 में साक्ष्य पर सुनवाई करते हुए तीन डाक्टर और तीन आईओ पर वारंट जारी करने का आदेश दिया है । अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस वाद के साक्षी डॉ अमित कुमार वर्मा, आलोक रंजन, डॉ विरेन्द्र कुमार मेडिकल आफिसर और पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार भगत, विरेन्द्र कुमार पासवान , अनुसंधानकर्ता को 24/03/22 समन जारी किया था। उपस्थित नही होने पर 05/04/22 को पुनः समन जारी किया गया था । 22/04/22 को गवाही हेतु आरक्षी अधीक्षक को कोर्ट द्वारा निर्देशित किया गया था । परन्तु वह भी बेअसर रहा । जिसके बाद 31/05/22 को एसपी को रिमाइंडर भेजा गया था किन्तु कोई गवाह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए जिससे क्षुब्ध होकर न्यायालय ने सभी छः गवाहों पर वारंट जारी करने का आदेश दिया है । वहीं साक्ष्य की अगली तिथि 27/06/22 निर्धारित किया है। इधर न्यायालय द्वारा वारंट जारी होने पर पुलिस व डॉक्टर महकमे में खलबली मच गई है।