AURANGABAD- जज की मां के गले से चैन खींचने वाले स्नैचर को पुलिस ने 48 घंटे अंदर दबोचा , जानिए कौन है वह ?
गौरतलब है कि बीते सोमवार को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एसीजेएम वन सौरभ सिंह की मां रीता सिंह दोपहर में अपने आवास के गेट के सामने बच्चों को खेला रही थी। तभी मास्क पहने दो चेन स्नैचरों ने उनकी मां के गले से सोने का चेन छीनकर बाइक से फरार हो गए थे