AURANGABAD : बिहार दिवस पर विधिक साक्षरता का हुआ आयोजन , छात्राओं को दी गयी उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी

मंगलवार को बिहार दिवस के अवसर पर जिला विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय में किया गया । यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्ता रोशन कुमार के अध्यक्षता में हुई । जिसका संचालन पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पैनल अधिवक्ता अभिनंदन कुमार मौजूद । इस मौके पर अधिवक्ताओं ने अपने सम्बोधन से वहां उपस्थित छत्राओं को पोक्सो एक्ट घरेलू हिंसा, दांपत्य अधिकार, दहेज निषेध अधिनियम, सम्पत्ति अधिकार, बालश्रम ऐक्ट एवम उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी दी ।

पैनल अधिवक्ता अभिनंदन कुमार ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप जितनी तेजी से साक्षर बन रही है उतनी तेजी से आपको विधिक साक्षर बनाना आज के समय की मांग है। आपको साइबर अपराध की जानकारी आवश्यक है । ताकि आप तन मन धन की सुरक्षा कर सके । कोई भी अंजान नंबर का विडियो कोल न रिसिव करें । संविधान प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों का अध्ययन करें और उसका लाभ ले । आपको कोई शारीरिक या मानसिक शेषण करता है ब्लेकमैल करता है या धमकी देता है तो आप निसंकोच इसकी शिकायत नजदिकी थाना या महिला थाना में करें । कार्यवाही न होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आवेदन के माध्यम से अपनी बातें रखें । आपका नाम और पता गुप्त रखकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी । आरोप के सत्यता परीलक्षित होने पर शिकायत न दर्ज करने वाले पर भी कार्यवाही की जा सकती है । इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक उषा कुमारी, शिक्षिका मंजू कुमारी, शिक्षक पंकज कुमार, ओम प्रकाश सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित रही ।