AURANGABAD: बज्रपात के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है जागरूकता रथ , डीएम ने हरीझंडी दिखाकर किया रवाना

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK

सोमवार को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा समाहरणालय परिसर से दो वज्रपात सुरक्षा रथ को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया गया। यह दोनों रथ दिनांक 13.08.2022 तक जिले के प्रत्येक प्रखण्ड के प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं हॉट बाजार, भिड़-भाड़ वाली जगह पर भ्रमण करेगा तथा ऑडियों एवं पम्फलेट के माध्यम से वज्रपात से सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में लोगों में जनजागरूकता फैलायेगा। उस दौरान मिडिया से बात करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि खराब मौसम के समय खेतों में काम करने वाले लोग जानकारी के अभाव में आसमानी बिजली गिरने से प्रभावित होते है व अपनी जान जोखिम में डाल देते है।

सौरभ जोरवाल , डीएम

इसको देखते हुए विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने हेतु और वज्रपात से कैसे बचे उस दौरान क्या करे? क्या न करें? जानकारी देने के लिए इस रथ का परिचालन किया जा रहा है। जिससे लोग जागरूक बने व अपनी सुरक्षा के साथ परिवार को भी सुरक्षित रखे ।

इस कड़ी में बिहार सरकार ही आपदा प्रबंधन टीम द्वारा इंद्रव्रज (Indravajra) नाम से एक मोबाइल एप लॉन्च किया है। यह एप लोगों को बिजली गिरने से लगभग 40-45 पहले अलर्ट कर देगा। खास बात यह है कि अलर्ट के तौर पर आपके स्मार्टफोन की रिंगटोन की तरह बजेगा। जिला पदाधिकारी ने इस एप को अधिक-से-अधिक संख्या में डाउनलोड करने की अपील की है । इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा डॉ० फतेह फैयाज, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, कृष्ण कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, अरबिन्द कुमार एवं जिला सलाहकार, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मणिकान्त तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।