AURANGABAD : श्री सीमेंट प्लांट में एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आपदा से बचाव हेतु मॉकड्रिल का किया गया आयोजन

FRIENDS MEDIA DESK-AURANGABAD

बुधवार को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के निदेश के आलोक मे 9वी. वाहिनी NDRF बिहटा, पटना के द्वारा श्री सिमेंट लिमिटेड में FAMILIARISATION EXERCISE किया गया जिसमें सिमेंट फैक्टरी में Vulnerability Profile Assessment, Resource Mapping, औद्योगिक आपदा से निपटने और पूर्व तैयारी हेतु आपदा प्रबंधन योजना, Safty precaution, एवं Fire Incident पर विस्तृत चर्चा किया गया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार पर मॉक डिल का आयोजन श्री सिमेंट परिसर में किया गया। औद्योगिक संस्थानों में अगलगी एवं अन्य घटनाओं से कैसे बचा जाए इस संबंध में चर्चा किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से श्री सिमेंट के जीएम ज्ञानेन्द्र खरे आपदा प्रबंधन से जिला सलाहकार मणिकांत, एन0डी0आर0एफ से ई0 संतोष कुमार, जिला अग्नि शमन से मनोज कुमार परवाना इत्यादि मौजूद थे। सर्वप्रथम श्री सिमेंट के महाप्रबंधक के द्वारा सभी का परिचय कराया गया तथा जिला सलाहकार मणिकांत के द्वारा आपदा प्रबंधन तंत्र एवं आपदा जोखिम न्यूनीकरण के विस्तृत चर्चा की गई एवं आपदा आने के पूर्व क्या करे? क्या ना करे? पर चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम में श्री सिमेंट के प्रबंधक निशांत कुमार, अग्निक कुन्दन कुमार एवं अनुराग कुमार इत्यादि उपस्थित थे।