
मौसम परिवर्तन और बढ़ती ठंड के मद्देनज़र जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर सदर अस्पताल, औरंगाबाद में 10 बेड का विशेष ‘कोल्ड स्ट्रोक वार्ड’ स्थापित कर दिया गया है। शनिवार को जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल का भ्रमण कर इस वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्देशानुसार वार्ड में 10 बेड, रूम हीटर, पर्याप्त कंबल तथा आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम में अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने वाले मरीजों के लिए यह व्यवस्था अत्यंत उपयोगी साबित होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि अत्यधिक ठंड लगने पर शरीर की रक्त नलिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे रक्तचाप बढ़ता है और खून गाढ़ा हो जाता है। ऐसी स्थिति में मस्तिष्क में रक्त का थक्का जमने या रक्त प्रवाह रुकने का खतरा बढ़ जाता है, जिसे मेडिकल भाषा में कोल्ड स्ट्रोक कहा जाता है। ऐसे मरीजों के समय पर इलाज और बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से यह विशेष वार्ड तैयार किया गया है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठंड के मौसम में सतर्कता बरती जाए और कोल्ड स्ट्रोक के संभावित मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। जिला प्रशासन की यह पहल सर्दी के मौसम में आम लोगों के लिए राहत और सुरक्षा का महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।







