AURANGABAD : अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर , फुटपाथी दुकानदारों में मचा हड़कंप , कई दुकानें जब्त

FRINDS MEDIA DESK

औरंगाबाद जिला मुख्यालय में मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र में अवैध अस्थाई अतिक्रमण को नगर कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल के नेतृत्व में अभियान चलाकर हटाया गया।अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर उतरी। रमेश चौक से यह अभियान शुरू हुआ जिसका समापन सब्जी बाजार के आगे जाकर किया गया। इस दौरान जेसीबी की मदद से कुछ निर्माण कार्यों को भी तोड़ा गया। पूर्व में दिए गए निर्देश के बावजूद कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था जिन्हें फटकार लगाई गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ सामान को जब्त किया गया। सिटी मैनेजर विनय कुमार, नगर थाना के दारोगा सहित अन्य पदाधिकारी इस अभियान में शामिल रहे।

सदर अस्पताल के बगल में कुछ लोगों ने अस्थाई दुकानें बनाई थी, इसे तत्काल हटाया गया। कुछ दुकानदारों ने खुद ही दुकानें हटा ली। सब्जी मार्केट में भी भगदड़ मच गई। यहां हमेशा की तरह शुरू मुर्गा बिक्री की दुकान हटवाई गई। इसके साथ ही सब्जी विक्रेता भी अपना सामान समेटने में लग गए। उन्हें निर्देश दिया गया कि चयनित स्थल पर ही इसकी बिक्री करें। कुछ समय के लिए यहां भगदड़ की स्थिति बनी रही।सिटी मैनेजर ने कहा कि यदि आगे से पुनः अतिक्रमण किया गया तो न सिर्फ सामान जब्त किया जायेगा। बल्कि जुर्माना भी लगाया जायेगा।

ज्ञात हो कि इस भीषण गर्मी के मौषम में शहर में आये दिन लग रहे जाम लगती है । जिससे दूर -दराज से खरीदारी करने आये लोगों के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी जाम की समस्या झेलनी पड़ती है । इस समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए जिला सहकारिता अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह डीएम को पत्र लिखा था। जिसके आलोक में डीएम ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था।