FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले में नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। पार्षद प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड से नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। हालांकि अभी तक कोई भी प्रत्याशी मुख्य पार्षद या उपमुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल नही है। इसी क्रम में मंगलवार को वार्ड नम्बर-33 से अभिषेक रंजन उर्फ पप्पू कुमार अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंच पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 33 को एक मॉडल वार्ड के रूप में विकसित करना मेरा सपना है जिसे मैं पूरे गांधीनगर के साथ-साथ पूरे वार्ड के लोगों के सहयोग से पूरा करना चाहता हूं। मेरा वार्ड हर सुविधाओं से जैसे लाइट , सफाई , सड़क , इत्यादी से पूर्ण हो इसके लिए हम हमेशा प्रयासरत रहेंगे। वहीं उनके समर्थकों ने बताया कि अभिषेक पूर्व में भी चुनावी मैदान में थे ,परन्तु थोड़ी मत से उनकी हार हुई थी, लेकिन इस बार उन्हें जिताने के लिए समर्थकों ने कमर कस ली है। हालांकि कौन जीतेगा और कौन हारेगा यह तो वक्त ही बताएगा।