औरंगाबाद, बिहार – रामनवमी के शुभ अवसर पर औरंगाबाद जिले में हर्षोल्लास के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा जिले के विभिन्न हिस्सों से निकाली गई, जिसमें गाजे-बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं और पुरुषों की भारी भागीदारी ने इस धार्मिक आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
शोभायात्रा की शुरुआत ठाकुरबारी से हुई, जो दुर्गा मंदिर होते हुए रमेश चौक तक पहुंची। पूरे मार्ग पर पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी रही, जिससे शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के चलते किसी भी तरह की अव्यवस्था की कोई सूचना नहीं मिली।
इस धार्मिक यात्रा में धर्मशाला दुर्गा मंदिर से लेकर रमेश चौक तक तीन मुख्य स्थानों – ठाकुरबारी, काली क्लब और सत्येंद्र नगर – से शोभायात्राएं निकलीं। इन इलाकों से आने वाली झांकियों में भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को भव्य रूप में प्रस्तुत किया गया। श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पूरे रास्ते को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर शहर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। हर गली, हर चौक पर स्वागत द्वार सजाए गए थे और स्थानीय लोगों ने शोभायात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रशासन और स्थानीय संगठनों के सहयोग से यह आयोजन पूरी तरह सफल और सौहार्दपूर्ण रहा।
रामनवमी की इस भव्य शोभायात्रा ने जिले में धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक समरसता और सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण पेश किया।