
औरंगाबाद जिले के सम्राट अशोक भवन में शनिवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नविनगर एवं रफीगंज विधानसभा से नव-निर्वाचित विधायकों का अभिनंदन सह आभार समारोह आयोजित किया गया। इसी अवसर पर सदस्यता अभियान 2025 से 2028 का औपचारिक शुभारंभ भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नव-निर्वाचित विधायक चेतन आनंद ने कहा कि संगठन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रयास है कि संगठन और अधिक मजबूत, सक्रिय और जनहितकारी बने, ताकि कार्यकर्ता मजबूती के साथ जनता के बीच अपनी भूमिका निभा सकें।
वहीं रफीगंज विधानसभा से नव-निर्वाचित विधायक प्रमोद सिंह ने कहा कि चुनाव में पार्टी को प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि 20 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद भारी बहुमत से सरकार बनना, जनता के विश्वास और विकास कार्यों का प्रमाण है।
प्रमोद सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रभाव और सरकार की विकास योजनाओं से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में लोग संगठन से जुड़ना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से औरंगाबाद जिले में आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि आगामी कार्यकाल में जिले में दो लाख नए सदस्य बनाए जाएंगे और संगठन को जमीनी स्तर तक सशक्त किया जाएगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे। समारोह में संगठनात्मक एकता और आगामी रणनीति को लेकर उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, युवा जदयू जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ राजा बाबू, जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, वरिष्ठ नेता प्रो. संतोष कुमार सिंह, सुधीर शर्मा, अजय पासवान, विधायक प्रतिनिधि बिपिन सिंह, जदयू नेत्री मंजरी सिंह, मुमताज अहमद “जुगनू ,सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।







