PATNA (BIHAR): गांधी मैदान में अनशन कर रहे प्रशांत किशोर गिरफ्तार, पुलिस पर लाठीचार्ज और थप्पड़ मारने के आरोप

पटना। पिछले पांच दिनों से बीपीएससी परीक्षा रद्द करने समेत पांच प्रमुख मांगों को लेकर गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के पास अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार की अहले सुबह पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारने और उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज करने का आरोप भी लगा है। पुलिस ने प्रशांत किशोर को जबरन एंबुलेंस में ले जाकर हिरासत में लिया और अनशन स्थल पर मौजूद सैकड़ों समर्थकों को बलपूर्वक खदेड़ दिया।

प्रशासन ने पहले ही अनशन स्थल को गांधी मैदान से हटाकर गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर जाने का निर्देश दिया था। गांधी मैदान थाना में प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों के खिलाफ प्रतिबंधित क्षेत्र में गैर-कानूनी ढंग से धरना देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्रशासन का कहना है कि कई बार आग्रह और पर्याप्त समय देने के बाद भी अनशन स्थल को खाली नहीं किया गया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

प्रशांत किशोर के समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान बर्बरता दिखाई। न केवल प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारा गया, बल्कि उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज भी किया गया। पुलिस ने वहां से दर्जनों समर्थकों को हिरासत में लिया है।

जन सुराज ने इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए इसे सरकार की बर्बरता करार दिया है। संगठन ने कहा है कि प्रशासन की यह कार्रवाई लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है और इसे सहन नहीं किया जाएगा।

प्रशासन का दावा है कि प्रशांत किशोर और उनके समर्थक पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रशासन ने यह भी कहा कि यह कार्रवाई सार्वजनिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है।


इस घटना के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। प्रशांत किशोर के समर्थन में कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने आवाज उठाई है। वहीं, विपक्ष ने सरकार पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया है।

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद जन सुराज के समर्थकों ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है। संगठन ने कहा है कि उनकी मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा।

Previous post

AURANGABAD : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

Next post

AURANGABAD : पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 31.62 किलो गांजा के साथ एक महिला समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार

You May Have Missed