बिहार दिवस के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता एवं रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन , लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग

औरंगाबाद।  22 मार्च 2024 को बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन  के द्वारा प्रातः महाराणा प्रताप चौक से समाहरणालय तक बिहार दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में एनसीसी के बच्चे, स्काउट गाइड के बच्चे, पुरुष एवं महिला पुलिस ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बिहार दौड़ में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार भी किया गया।

इस दौर का शुभारंभ उप विकास आयुक्त अभेन्द्र मोहन सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ-1 सनोज कुमार पांडेय, वरीय उप समाहर्ता श्वेता प्रियदर्शी,वरीय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शनी, डीपीएम आईसीडीएस रचना कुमारी, डीपीओ शिक्षा गार्गी कुमारी एवं जिला स्तरीय कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

वहीं इस अवसर पर औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें प्रशासन और समाज के लोगों ने रक्तदान किया ।सबसे पहले वरीय उपसमाहर्ता श्वेता प्रियदर्शी में रक्तदान किया इसके बाद जूनियर रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर निरंजय कुमार, संजय कुमार सुशील कुमार गुड्डू कुमार सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया । इस अवसर पर रेड क्रॉस के सचिव दीपक कुमार प्रबंध समिति के सदस्य अजीत चंद्र धर्मेंद्र सिंह मनोज सिंह आशुतोष रंजन अमित कुमार सिंह रेड क्रॉस के बाद बाबू सुरेश कुमार सिंह विकास कुमार संहिता ने लोगों को उपस्थित रहे।डीपीआरओ रत्ना प्रियदर्शनी ने कहा कि रक्तदान एक बहुत बड़ा दान है। स्वस्थ रहने के लिए रक्तदान जरूरी है ।स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने से समाज में कई लोगों का जीवन बच सकता है । इसलिए सभी लोग रक्तदान के लिए आगे आए और जो स्वस्थ हैं वह रक्तदान करें।

नोट:- बिहार दिवस 2024 के अवसर पर टाउन हॉल औरंगाबाद में 3:00 बजे अपराह्न से होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है।

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK