FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
- मुख्यमंत्री ने मृतक महिलाओं के परिजनों को 04-04 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान देने का दिया निर्देश
पटना- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया के टीकापट्टी थाना अन्तर्गत ग्राम गोरियर बहियार में बिजली करंट लगने से धान रोपनी करती हुयी चार महिलाओं की मौत एवं अन्य दो लोगों के झुलसने की खबर पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि यह घटना दुखद है। वे इस घटना से मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक महिलाओं के परिजनों को अविलंब 04-04 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना में झुलसे लोगों के निःशुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
गौरतलब है कि पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोरियर पुरब पंचायत स्थित चोरिया बहियार में मंगलवार को धान अगला रोपनी कर रहीं महिलाओं के ऊपर बिजली का हाईटेंशन तार गिर गया। जिससे करंट लगने से चार महिला श्रमिकों की
मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दो महिलाओं की हालत गंभीर है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सभी शव को रूपौल में थाना चौक पर रखकर जाम कर दिया तथा ग्रामीण मुवाअजे के साथ-साथ बिजली विभाग पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझ -बुझाकर शांत कराया। घटना के मृतकों के घर मे चीख पुकार मच गई।
मृतकों में 1. मीना देवी (20), पति शत्रुघ्न महतो, नवगछिया टोलाउ गोरियर 2. रेणु देवी ( 40 वर्ष ), पति प्रमोद महतो, माल टोला, गोरियार 3. रमिता देवी (25), पति सुलेंद्र महतो, नवगछिया टोला,
गोरियर 4.रानी देवी (25), पति दसाई महतो, माल टोला गोरियर शामिल हैं