दूसरे चरण के जाति जनगणना में परिवार के प्रत्येक सदस्य के बारे में 17 बिंदुओं पर ली जायेगी जानकारी

FRIENDS MEDIA:AURANGABAD

औरंगाबाद : जातीय आधारित गणना को लेकर शनिवार को प्रगणक और सुपरवाइजर को प्रखंड मुख्यालय नबीनगर में प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि आज टंडवा,महूआव,सोरी,सोनौरा पंचायतो के प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

वहीं चार्ज अधिकारी सह बीडीओ ने कहा कि दूसरे चरण के जाति जनगणना में परिवार के प्रत्येक सदस्य के बारे में 17 बिंदुओं पर जानकारी ली जायेगी। प्रपत्र में जानकारी अंकित करने के बाद जाति जनगणना के लिए सरकार द्वारा बनाए गए एप्प पर सारी जानकारी अपलोड करना है। कार्यपालक सहायक रणजीत कुमार,नंद कुमार,नवाज,कमलेश कुमार द्वारा मोबाइल ऐप के द्वारा सर्वे कार्य पूर्ण करने को बताया गया।प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक महेंद्र मोची,राजेश कुमार,रोहित कुमार,रंजीत कुमार,मुकेश कुमार,सुनील कुमार ने प्रशिक्षण दिया। यह गणना 15 अप्रैल से 15 मई तक में पूरा कर लेना है।प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, संजीव कुमार,आनंद कुमार,मनीष कुमार,रमेश कुमार,श्याम सुन्दर पाठक ने गणना के बारे में सभी को बताया।