स्नातक/शिक्षक निर्वाचन को लेकर पदाधिकारियों को डीएम एवम एसपी ने दिए कई दिशा निर्देश , 29 मतदान केंद्रों पर होगी मतदान

AURANGABAD: 30 मार्च 2023- गुरुवार को नगर भवन में बिहार विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2023 के मद्देनजर 02- गया स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के गस्ती सह मतपेटिका संग्रहण दल(पीसीसीपी), मतदान पदाधिकारियों तथा माइक्रो आब्जर्वर का संयुक्त संबोधन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया।

अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया की जिले के सभी प्रखंडों में शिक्षक तथा स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 29 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी भी स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष में सूचना देने पर तत्काल और सुरक्षा बल भेजे जाएंगे। सभी लोग निर्भीक हो कर निर्वाचन कार्य को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12 तथा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही 12 गस्ती सह मतपेटिका संग्रहण दल को लगाया गया है। सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए हैं। विधि व्यवस्था हेतु 03 सेक्टर तथा 04 जोनल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सभी पदाधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे ताकि चुनाव कार्य निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता डा फातेह फैयाज, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, भूमि सुधार उप समाहर्ता दाउदनगर संजय कुमार, आईटी मैनेजर प्रदीप कुमार, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता सहित प्रशिक्षण कोषांग के सैयद मोहम्मद दायम, कुंदन कुमार ठाकुर, कार्मिक प्रबंधन कोषांग के चंद्रशेखर सिंह, रियाज अहमद आदि मौजूद थे।