औरंगाबाद जिला विधिक संघ में व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश कृष्ण कांत त्रिपाठी के स्थानान्तरण होकर बांका जिला के जिला जज बनने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी अध्यक्ष
संजय कुमार सिंह उपाध्यक्ष ने किया, संचालन अधिवक्ता प्रमेन्द्र मिश्रा ने किया, सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव को माला बुके देकर सम्मानित किया गया उनके उपरांत परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश कृष्ण कांत त्रिपाठी, एमपी एमएलए कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश अशोक राज,एसिजेएम वन संतोष कुमार का शाल, बुके,माला पहनाकर अभिनंदन किया गया । मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि स्वागत भाषण में उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सभी का स्वागत किया, जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बार और बेंच के मधुर सम्बन्ध में जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अधिवक्ताओं का अमूल्य योगदान रहा है हम चाहेंगे कि शिघ्रता से आपको नया 80 लाख का भवन प्राप्त हो,आज जो व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज भवन को विरासत भवन का उपलब्धि मिली है जो सुन्दरता देखने को मिलता है उन में आप सभी का सहयोग सराहनीय है, हम चाहेंगे कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद बिहार का पहला सुन्दर व्यवहार न्यायालय का गौरव प्राप्त करें। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश कृष्ण कांत त्रिपाठी ने कहा कि हमें डेढ़ दशक दो बार आपके सानिध्य प्राप्त हुआ है अधिवक्ताओं का जज के कार्यों के प्रति आंकलन सटीक होता है, जुनियर अधिवक्ताओं को सौभाग्य की बात है कि संघ पर सीनियर अधिवक्ताओं का नियंत्रण है जो बार और बेंच के मधुर सम्बन्ध को कभी भी खराब नहीं होने देते है, न्यायधीश अशोक राज ने कहा कि हम पांच सालों से आपके बीच है जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अधिवक्ता वादों के निष्पादन में करोना काल में सराहनीय सहयोग किये थे और आज भी पक्षकारो के हीत में पक्ष रखने का ईमानदारी से समर्पित रहते हैं,एसिजेएम वन संतोष कुमार ने बताया कि मेरा इस जिला में लम्बा न्यायिक योगदान रहा पहले हम अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर फिर कई सालों से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में न्यायिक योगदान दे रहा हूं,विदा हो रहे न्यायधीश के सम्मान में उल्लेखित अधिवक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी। कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, योगेन्द्र प्रसाद योगी, महेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, रामकिशोर शर्मा, शिवलाल मेहता, परवेज अख्तर,नृपेश्वर सिंह देव, अवधेश कुमार सिंह, देवी नंदन सिंह, कामता प्रसाद सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने विदाई भावुकता प्रकट किया, कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महासचिव नागेन्द्र सिंह ने कहा कि आज जिला विधिक संघ औरंगाबाद का बहुत ही गोरवान्वित दिन है कि पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति के समकक्ष परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश कृष्ण कांत त्रिपाठी जी को सम्मानित कर रहा हूं जिन्होंने लगभग 12 साल पांच जिलों में जिला जज का पद शुशोभित किया है और कहा कि औरंगाबाद के अधिवक्तागण आपके विचारो और सलाह को आत्मसात कर आपको सदैव याद रखेगा।