News By- Kapil Kumar , Aurangabad
सोमवार को औरंगाबाद जिले के बभंडी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एडब्ल्यू में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन संयुक्त रूप से जिला नियोजन पदाधिकारी, नोडल प्राचार्य आईटीआई औरंगाबाद तथा मुख्य अनुदेशक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच का संचालन मुख्य अनुदेशक लालमोहन प्रसाद ने किया। इस मेले में श्री सीमेंट, सिहावल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, सौरवपोल लिमिटेड कंपनी ने भाग लिया। साथी विजन ड्रीम एवं हैवल कंपनी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि इस मेला आयोजन करने का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देना है। मुख्य अनुदेशक ने बताया कि इस नियोजन मेला में कुल 218 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारियों ने साक्षात व मुख्य परीक्षा के बाद कुल 160 प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसका परिणाम प्रतीक्षा सूची में है। 2 दिन के अंदर सेलेक्ट हुए 3 प्रतिभागियों का अप्रेंटिसशिप के लिए श्री सीमेंट में चयन किया। इस मौके पर कई विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि यह मेला एकदिवसीय आयोजित की गई थी। यह राष्ट्रीय शिल्प मेला कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय एवं सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की एक संयुक्त पहल नया भारत, नए अवसर, नई समृद्धि के तहत आयोजित की गई थी।