AURANGABAD: संविधान दिवस के अवसर पर न्यायाधीश पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने ली शपथ

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिला विधिक संघ के प्रांगण में शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया और संचालन अधिवक्ता प्रमेन्द्र मिश्रा ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया।संविधान दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव थे। साथ ही सभी न्यायाधीश पदाधिकारीयों ने कार्यक्रम में भाग लिया। मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर जिला जज ने सभी न्यायिक पदाधिकारीयों और अधिवक्ताओ को संविधान के प्रस्तावना के शपथ दिलवाई। ऐसा जिला विधिक संघ औरंगाबाद में पहला मौक़ा था, जब सभी न्यायाधीश और अधिवक्ताओं ने एक साथ संविधान के प्रस्तावना के शपथ ले रहे थे।

अपने स्वागत भाषण में रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के नेतृत्व अधिवक्ताओं ने किया था। संविधान निर्माता भी अधिवक्ता समाज से जुड़े हुए थे। प्रथम लोकसभा व दुसरे लोकसभा में बड़ी संख्या में वकीलों ने प्रतिनिधित्व किया था। परंतु कुछ दशकों से अधिवक्ता समाज व्यवस्थापिका में पिछड़ते जा रही है इस पर गहन चिंतन की आवश्यकता है । हमें समाज में अपनी पुरानी प्रतिष्ठित स्थान पाने का प्रयासरत रहना चाहिए । धन्यवाद क्षापन में महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि संविधान दिवस पर संविधान के प्रस्तावना के शपथ ग्रहण कर अधिवक्ता समाज गर्व महसूस कर रही है। बार और बेंच के मधुर सम्बन्ध के व्यवहार न्यायालय में लम्बित मामलों के निपटारे में इतिहास रचेगी।