AURANGABAD : जीविका के ग्राम संगठनों से सामाजिक रूप से सशक्त हो रही हैं दीदियाँ

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड के खैरा मिर्जा पंचायत के करमा गांव में मंगलवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल जीविका के दीप ज्योति ग्राम संगठन में जीविका दीदियों से रूबरू हुए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पानी, बिजली सड़क जैसे सामाजिक मुद्दों के साथ ही राशन कार्ड और पेंशन पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की। ग्राम संगठन की दीदियों द्वारा बताया गया कि पानी और बिजली की गांव में समस्या है। इसके साथ ही वृद्धा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन और विधवा पेंशन के लिए कुछ लाभुक समूह में हैं। जिन्हें योजना का लाभ दिलाना है।

जिलाधिकारी ने दीदीयों से बातचीत करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से सशक्त होने के साथ ही जीविका के ग्राम संगठन के माध्यम से महिलाएं सामाजिक रूप से सशक्त हो रही हैं। ग्राम स्तर पर होने वाली समस्याओं के निदान के लिए ग्राम संगठन की बैठक महीने में एक बार की जाती है। जिसमें सामाजिक तौर से आने वाले मुद्दों पर चर्चा की जाती है ।जिलाधिकारी ने उपस्थित दीदीयों से राशन कार्ड और पेंशन जैसे मुद्दों पर बातचीत कर उन्हें सजग किया ।जीविका दीदियों को मिलने वाले अधिकार के बारे में उन्होंने सब को बताया और जानकारी दी कि किसी भी तरह से सरकारी योजनाओं का लाभ हर सदस्य तक पहुंचे यह कोशिश करनी चाहिए। इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह, डीएमपी जीविका तथा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।