AURANGABAD : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सीआरपीएफ द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा, किया गया फ्लैग मार्च

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव अर्थात स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर देव स्थित सीआरपीएफ 47 बटालियन सी कंपनी द्वारा देव नगर पंचायत क्षेत्र में तिरंगा यात्रा के साथ फ्लैग मार्च किया गया ।सीआरपीएफ 47 बटालियन के कमांडेंट जियाऊ सिंह ,द्वितीय कमांडेंट अधिकारी बिजेंद्र सिंह भाटी के निर्देश पर यह तिरंगा यात्रा सह फ्लैग मार्च निकाला गया । इस दौरान यह फ्लैग मार्च देव सीआरपीएफ कैंप से देव हॉस्पिटल मोड होते हुए देव सूर्य मंदिर होते हुए देव बाजार,नया गोदाम, सूर्यकुण्ड तालाब परिसर, चौरसिया नगर, बालापोखर, बरई बिगहा होते हुए पुनः सूर्य मंदिर पर समाप्त हुए ।

इस दौरान देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय, सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर जूंगी लाल राय ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा भारत देश अपने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है ऐसे में हम सबो को भी यह महोत्सव धूमधाम से मनाना चाहिए , हम सभी को अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाना है और आजादी के इस उत्सव को महापर्व की तरह मनाना है ।इस दौरान सीआरपीएफ 47 बटालियन सी कंपनी के इंस्पेक्टर जुंगी लाल राय, देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय,स्थानीय समाजसेवी आलोक सिंह, उदय सिंह, गोलू कुमार,राकेश कुमार सिंह ,पिंटू कुमार,रोहित कुमार, छोटू कुमार, मो० नशीम,  मो० सागर, मो० सबान, मो० सुल्तान खान, मो० मौखतार,  मो० मुनीर खान, मो० विक्की, मो० साहबाज़ खान, मो० कुंदन खान, मो० नेयाज, मो० गुलाम रंगरेज़, मो० अफ़रोज़, मो० चंदू खान, मो० राजा खान, मो० वशीम सहित 100 से अधिक संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए ।