AURANGABAD: उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी पर रोक लगाने हेतु 11 उ़ड़नदस्ता दल का गठन

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

आज दिनांक 26 जुलाई 2022 को जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद की अध्यक्षता में उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी, आदि पर रोक लगाने हेतु कृषि विभाग के जिलास्तरीय, प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों की बैठक की गई। इस बैठक में उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी, आदि पर रोक लगाने हेतु उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। छापामारी हेतु जिलास्तरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में 11 उ़ड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।

जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापामारी की गई है। उ़ड़नदस्ता दल का मुख्य उद्देश्य है कि जिले में निबंधित खुदरा उर्वरक बिक्रेताओं द्वारा किसानो को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध करया जा रहा है या नहीं। खुदरा उर्वरक विक्रेता द्वारा निबंधित गोदाम के अलावा अन्यत्र मुनाफाखोरी हेतु भंडारित है या नहीं तथा जिला के बाहर तो नहीं भेजी जा रही है इसकी जांच की जा रही है। जिले में कार्यरत किसी भी खुदरा उर्वरक विक्रेता के द्वारा ऐसा पाया जाता है तो संबधित बिक्रेता के विरूद्व ऐसी स्थिति में ‘‘उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985‘‘ के नियम प्रावधान के तहत खुदरा उर्वरक अनुज्ञप्ति को निलम्बित/रद्द करते हुए उनके विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी।