FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK
औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा पंचायत के तरी गांव में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा शुक्रवार को सरकार के विभिन्न योजनाओं का तुरंत लाभ देने हेतु तथा आमजनों के समस्याओं के सामाधान हेतु सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य जाँच का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी प्रकार की आवश्यक दवाइयां इस शिविर में आने वाले लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत योजना का कार्ड, आधार कार्ड बनाने का कार्य, जॉब कार्ड बनाने का कार्य, राशन कार्ड वितरण का कार्य से संबंधित अन्य विभागों के द्वारा भी कैंप लगाया गया।
डीपीएम जीविका पवन कुमार द्वारा बताया गया कि इस सुदूर इलाके में जीविका के 2 समूह का गठन किया गया है। इस समूह को Rf और बैंक ऋण मिल चुका है। समूह की सदस्य बकरी पालन एवं गाय पालन का कार्य कर रही है। शिविर में सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग औरंगाबाद, अमृत ओझा भी मौजूद थे। शिविर में उपस्थित सभी लोगों में सामाजिक सुरक्षा तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग अंतर्गत संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया गया एवम उनसे जानकारी ली गयी कि उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है या नही। कुछ लोगो के द्वारा बताया गया कि उन्हें पेंशन का लाभ प्राप्त होता है। लगभग 22 लोग ऐसे पाए गए जिन्हें पेंशन का लाभ नही मिल रहा है, 02 दिव्यांगजन जिन्हें ट्राई साईकल नही मिला है एवम 02 दिव्यांगजन जिनका दिव्यांगता का सर्टिफिकेट नही बन पाया है। योजनाओं से वंचित ऐसे सभी लाभुको से आवश्यक कागजात लेकर उन्हें योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द प्रदान करने की दिशा में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, डीपीएम हेल्थ मनोज कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अमृत ओझा, डीपीएम जीविका पवन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मदनपुर कुमुद रंजन, एमओआईसी मदनपुर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।