FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK
बुधवार को एमजी रोड में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में रहने वाले अनाथ एवं निराश्रित एवं अभ्यर्पित बच्चों के उपयोग हेतु एक वाशिंग मशीन जिला पदाधिकारी को सुपूर्द किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त कार्य हेतु शाखा प्रबंधक को धन्यवाद दिया गया एवं भविष्य में उक्त संस्थान को मदद करते रहने का अनुरोध किया गया । जिला अन्तर्गत प्राप्त 0-6 वर्ष के देखरेख एवं संरक्षण के जरुरतमंद (अनाथ,निराश्रित एवं परित्यक्त) बच्चों को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में आवासन कराया जाता है।
वैसे बच्चे जिनके माता / पिता / अभिभावक / रिश्तेदार की खोज नहीं की जा सकती उनको दत्तकग्रहण विनिमय, 2017 के प्रावधानानुसार उपयुक्त दम्पति को कानूनी रूप से गोद दिया जाता है, वैसे बच्चों को गोद देने हेतु जिले में विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान फैसिलिटेशन सेन्टर के रूप में कार्य करती है। गोद लेने वाले कोई भी इच्छुक दम्पति विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में अथवा कारा के बेवसाईट पर अपना ऑनलाईन निबंधन करा सकते हैं। गोद लेने-देने की सारी प्रक्रिया ऑनलाईन है। इस अवसर पर सहायक निदेशक, बाल संरक्षण सुश्री अनिता कुमारी, शाखा प्रबंधक संतोष कुमार, उक्त शाखा के कर्मी प्रवीण कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।