AURANGABAD : पेट्रोलपंप कर्मी विक्रम के हत्या मामले में दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK


दिनांक 19 जून को ओबरा थानान्तर्गत पूर्णाडीह पेट्रोल पंप के नोजल कर्मी दाउदनगर प्रखंड के करमाकला गांव निवासी विक्रम कुमार के हत्या मामले का उद्द्भेदन करते हुए दो नबालिग समेत तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 6 जून को पूर्णाडीह पेट्रोल पंप पर अपराधी लूटने की योजना बनाकर गए थे। कर्मी विक्रम कुमार द्वारा विरोध करने पर अपराधियों द्वारा पेट्रोल पंप के काउंटर के बगल के कमरे में हत्या कर 65 हजार रुपये लूट लिए गए थे। 20 जून को मृतक विक्रम कुमार के भाई राजु कुमार द्वारा पूर्णाडीह पेट्रोल पंप के मालिक एवं अन्य 02 के विरूद्ध अपने भाई की हत्या करने के आरोप में ओबरा थाना में काण्ड दर्ज करायी गयी थी।

काण्ड के अनुसंधान एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इस काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त विधि विरूद्ध पूर्णाडीह गांव निवासी दो किशोर तथा गोविन्द कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि ये तीनों अन्य 03 अभियुक्त के साथ मिलकर पूर्णाडीह पेट्रोल पंप के नोजल कर्मी से 65000/रु लूटकर विक्रम कुमार की हत्या कर दिये थे। तीनों के पास लूटे गये रूपये में से कुल-3500/रु एवं दो मोबाईल जप्त किया गया है। एसपी ने बताया कि काण्ड अनुसंधान अंतर्गत है अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।