AURANGABAD: ”परिवार नियोजन का अपना उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय” डीएम ने प्रचार वाहन को दिखाई झंडी

FRIENDS MEDIA-BIHAR DESK

विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) के प्रति जन जागरूकता हेतु प्रचार वाहनों को औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा बुधवार को समाहरणालय परिसर से झंडी दिखाकर सभी प्रखंडों के लिए रवाना किया गया.

इस वर्ष का थीम है – ”परिवार नियोजन का अपना उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय”

विदित हो कि प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया जाता है. विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 27 जून से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता माह आयोजित करने का निर्णय बिहार सरकार द्वारा लिया गया है. इस आयोजन के क्रम में 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा तथा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाडा का आयोजन किया जाना है.

“परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय” थीम के तहत इस वर्ष आयोजित हो रहे विश्व जनसंख्या दिवस के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आमजन के बीच प्रचार वाहन का संचालन दिनांक 6 जुलाई से 10 जुलाई तक, 5 दिनों के लिए किया जा रहा है. प्रचार वाहन सभी प्रखंडों के मुख्यालय में एवं दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर परिवार नियोजन के महत्व को बताने का कार्य करेगा.

जिला पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा इस क्रम में उद्गार व्यक्त किया गया कि आजादी के 75 साल और अपने गौरवशाली इतिहास को हम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मना रहे हैं. इस क्रम में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन हमारी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक अवसर होगा. हमारी आबादी ने परिवार नियोजन के महत्व को समझा है और प्रजनन दर के प्रतिस्थापन स्तर को प्राप्त किया है. बिहार का औसत प्रजनन दर तीन है तथा गर्भ निरोधक साधनों के स्वीकार्यता और प्रचलन का दर भी बड़ा है. इस विश्व जनसंख्या दिवस के आयोजन में प्रत्येक योग्य एवं इच्छुक दंपति परिवार कल्याण के स्थाई एवं अस्थाई उपाय अपनाने हेतु अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान या एएनएम आशा से संपर्क कर सरकार के जनसंख्या स्थिरीकरण के सपने को साकार करने का संकल्प लें.

सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि इस विशेष अभियान के दौरान जिले को 1005 महिला बंध्याकरण, पचासी पुरुष नसबंदी, 3120 कॉपर टी लगाने का लक्ष्य राज्य स्तर से प्राप्त हुआ है. जिला स्तर पर इस आशय में तैयारी की जा रही है तथा इच्छुक लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है.इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार, यूनिसेफ के पदाधिकारी कामरान खान, केयर के डिस्टिक ऑफिसर न्यूट्रिशन रितेश कुमार, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, जिला स्वास्थ समिति के कर्मी राजेश कुमार एवं अशोक कुमार सहित अन्यान्य उपस्थित रहे.

You May Have Missed