AURANGABAD : हम जिस वादा पर चुनाव जीते हैं उसके प्रति कृतसंकल्पित है – नीतू झा 

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

जिला विधिक संघ में शुक्रवार को पहली बार पधारी हाई कोर्ट पटना के महिला अधिवक्ता सह स्टेंट बार काउंसिल पटना के सदस्य नीतू झा का भव्य स्वागत किया गया। सबसे पहले जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और महासचिव नागेन्द्र सिंह ने बुके देकर स्वागत किया और अपने सम्बोधन में उनसे अपेक्षा किया गया कि वे बिहार के अधिवक्ताओं से सम्बंधित विषयो पर अपनी आवाज स्टेंट बार काउंसिल पटना और हाई कोर्ट में उठाती रहेंगी ।जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि बहुत से अधिवक्ताओं का मृत्यु दावा क्लेम लंम्बीत है।महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि वेलफेयर राशि बढ़ाई जानी चाहिए ।

पटना हाईकोर्ट के महिला अधिवक्ता नीतू झा ने कहा कि अधिवक्ताओ के कल्याण कारी योजनाओं के लिए स्टेट बार काउंसिल पटना में सदैव संघर्ष करती रहुंगी । अधिवक्ताओं का पैसा अधिवक्ताओं तक पहुंचे इसी मकसद से मैं स्टेट बार काउंसिल पटना के पहली बार चुनाव लड़कर जीत हासिल की हूं। स्वागत समारोह में पुर्व अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा,निपेशवर सिंह देव, बबन प्रसाद, अमित कुमार, रामकुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, मिथलेश यादव, सम्बोधित किया । वहीं इस मौके पर महेंद्र मिश्रा, देवेन्द्र शर्मा, संजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, रंग बहादुर सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार सिंह, सतीश कुमार स्नेही,रामावोतार यादव,मंतोष कुमार, सत्येन्द्र नारायण सिंह, संतोष कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह, राणा सरोज सिंह, सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे

Previous post

AURANGABAD : जिलाधिकारी का निर्देश दरकिनार , अस्पताल आने वाले लोगों को करना पड़ रहा है जलजमाव व कीचड़ का सामना

Next post

AURANGABAD : एसबीआई के 67वां स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने किया वृक्षारोपण , कहा सांसे अनमोल है सभी अपने जन्मदिन पर जरूर लगाएं पौधे

You May Have Missed