AURANGABAD : जिलाधिकारी का निर्देश दरकिनार , अस्पताल आने वाले लोगों को करना पड़ रहा है जलजमाव व कीचड़ का सामना

FRIENDS MEDIA – BIHAR DESK

एक तरफ औरंगाबाद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल जिले में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने के लिए लागातर सदर अस्पताल का निरीक्षण करते हैं । वहीं व्यवस्थाओं में कमी देख उसे शीघ्र दूर करने का निर्देश देते हैं, परन्तु उनके निर्देश को अस्पताल प्रशासन दरकिनार कर अपनी मनमानी पर अड़ा रहता है । हालाकिं सदर अस्पताल परिसर में नए भवन का निर्माण कार्य होने से थोड़ी परेशानी तो जरूर है पर उसे ठीक भी किया जा सकता है। जिससे दूर -दराज से इलाज कराने आने वाले मरीजों को सहूलियत मिल सके ।

गुरुवार की सुबह हुई थोड़ी बारिश की वजह से अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर इमरजेंसी केंद्र तक जल-जमाव हो गया । जिसके कारण अस्पताल में आने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी । जबकि कुछ दिन पहले ही जिलाधिकारी अस्पताल निरीक्षण के दौरान जल जमाव से निजात के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया था । निरीक्षण के दौरान फ्रंट एरिया सुलभ शौचालय और रेड क्रॉस भवन के हिस्से में रखे भवन निर्माण सामग्री एवं मिट्टी को यथोचित स्थान पर रखवाने एवं जगह खाली कराने का निर्देश दिया था ताकि इमरजेंसी में आए हुए मरीजों को एवं एंबुलेंस को परेशानी ना हो। साथ ही साथ निर्देश दिया था कि ऐसी व्यवस्था कराई जाय कि बारिश के मौसम में जलजमाव की स्थिति ना बने,परन्तु निर्देश के कई दिन बीत जाने के बाद भी परिणाम सामने है ।