AURANGABAD : डॉक्टर ने ऑपरेशन कर महिला के पेट से निकाला 6 किलो का ट्यूमर ,एक घण्टे तक चला सफल ऑपरेशन

FRIENDS MEDIA BIHAR DESK


औरंगाबाद शहर के चर्चित डॉ आसित कुमार रंजन ने रविवार को एक महिला के पेट से ऑपरेशन कर 6 किलो का ट्यूमर निकाला हैं। जानकारी देते हुए डॉ रंजन ने कहा कि बारुण प्रखंड के योगिया गांव निवासी वसंत प्रसाद की पत्नी संगीता देवी पिछले छह माह से पेट दर्द से पीड़ित थी । कई जगहों पर इलाज कराई लेकिन उसका दर्द ठीक नही हुआ। इसके बाद हमारे क्लिनिक हेल्थ वर्ल्ड में आई। यहां जब उसकी खून का जांच कराया गया तो उसके शरीर मे साढ़े तीन ग्राम खून था और उसकी वजन 38 किलोग्राम था। इसी बीच पता चला कि उसके पेट के अंदर एक बड़ा सा ट्यूमर है । इसी बीच मरीज के परिजनों को ऑपरेशन करने की सलाह दी गई। जिसके बाद परिजनों के कहने पर इलाज किया गया और 6 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया। ऑपरेशन करने में करीब एक घण्टे का समय लगा। मरीज के भाई अमरदीप सिंह ने कहा कि डॉक्टर के द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया हैं। फिलहाल मरीज स्वस्थ हैं। मरीज को देखने से पता नही चल रहा था कि उसके पेट मे ट्यूमर हो सकता हैं। क्योंकि वह काफी कमजोर थी।