AURANGABAD : घर से बुलाकर अपराधियों ने चाकू से गोदकर किया युवक की हत्या , जांच में जुटी पुलिस
औरंगाबाद इस वक्त जिले से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां घर से बुलाकर अपराधियों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी । मामला टंडवा थाना क्षेत्र के महुअरी गांव की है। मृतक की पहचान उसी गांव निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है । जिसे अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। वहीं शव को रामनगर गांव के बधार में फेंक दिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि वह घर पर था।तभी किसी लोगों ने उसे बुलाकर ले गया और फिर उसकी हत्या चाकू गोदकर कर दी।घटना का अंजाम किसने दिया और क्यो दिया। फिलहाल यह पता नही चल सका हैं। सूत्रों की माने तो मोबाईल पर ऑनलाइन गेम खेलने में पैसों की हारजीत को लेकर दोस्तो में विवाद हुआ था । पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। इधर परिजनों का आने का इंतजार हो रहा हैं। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया हैं।