हीट स्ट्रोक को लेकर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को दिया निर्देश , सभी संस्थानों में वातानुकूलित वार्ड की करें व्यवस्था

जिला पदाधिकारी ने की स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा :

औरंगाबाद जिले के जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की गयी. इस बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. सर्वप्रथम शासी निकाय की बैठक की गई जिसमें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेह, बारुण में नारायणा मेडिकल कॉलेज, जमुहार, सासाराम के द्वारा संचालन में सहयोग के आग्रह पर सहमति प्रदान की गई.उसके बाद अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कुमार मनोज, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ कुमार महेंद्र प्रसाद, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, विश्व स्वास्थ संगठन के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ मनु, टीम लीटर डीआर उर्वशी प्रजापति द्वारा जिला अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी गई.

जिला पदाधिकारी ने दिए निर्देश

समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर संस्थागत प्रसव को बढ़ाने, आशा द्वारा गृह भ्रमण बढ़ाने, कमजोर नवजात शिशु की पहचान कराने, मातृ एवं शिशु मृत्यु की तत्काल सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को देने, मातृ एवं शिशु मृत्यु के कारणों की समीक्षा, आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन कराने, स्वास्थ्य उप केंद्रों पर टेलीमेडिसिन के व्यवस्था को सुदृढ़ कराने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी संस्थानों में मस्तिष्क ज्वर एवं हीट स्ट्रोक से बचाव हेतु आवश्यक तैयारी कर लिया जाए. आकांक्षी जिला के अंतर्गत शामिल किए गए इंडिकेटर पर विशेष ध्यान दिया जाए. जिला एवं प्रखंड स्तरीय संस्थानों में वातानुकूलित वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. सदर अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन, नवजात की देखभाल के लिए एसएनसीयू, आईसीयू एवं प्रसव कक्ष को सुदृढ़ कराने का निर्देश दिया गया.बैठक के दौरान निर्देश दिया गया कि अगले माह से प्रखंड स्तर पर भी समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी जिसके दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

इस अवसर पर विकास आयुक्त मंजू प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद, जिले के सभी वरीय स्वास्थ्य पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि सहित जिला स्वास्थ समिति के जिला लेखा प्रबंधक अश्विनी कुमार, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी एवं अन्य उपस्थित रहे.