FRIENDS MEDIA DESK
मंगलवार को व्यवहार न्यायालय में एडिजे एगारह अनिन्दिता सिंह के न्यायालय में सात अभियुक्तों को धारा 147,307/149 में दोषी करार देते हुए बंधपत्र विखंडित कर कस्टडी में लिया गया । जिससे 65 वर्षीय महिला अभियुक्त बिन्दा देवी न्यायालय में ही बेहोश होकर गिर पड़ी। जिसकी खबर पुरे न्यायालय में तेजी से फैल गई।
महिला अभियुक्त के बेहोश के खबर सुनते ही जिला जज मनोज कुमार तिवारी तुरंत अपने चैंबर से निकल कर महिला का हाल चाल जाना । उनके आदेश पर डाक्टर को बुलाया गया और उसे समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा ।ततप्तश्चत डाक्टर से तबीयत की जानकारी ली गयी । अब महिला का तबियत ठीक है। इस मानवता कार्य के लिए जिला जज मनोज कुमार तिवारी के कार्य की प्रसंशा पुरे न्यायालय परिसर में हो रही है। गौरतलब है कि बारूण थाना में प्राथमिकी 2009 में दर्ज कराई गई थी । सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई के तिथि 08/04/22 निर्धारित किया गया है। सभी सातों अभियुक्त सिलौजा बारूण के है।