AURANGABAD / जिला स्वास्थ्य समिति के प्रांगण में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन , सिविल सर्जन ने केमिकल युक्त रंगों से बचने की दी सलाह

FRIENDS MEDIA (नेयाज अली , औरंगाबाद)

बुधवार को औरंगाबाद जिला स्वास्थ्य समिति के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें जिले की सिविल सर्जन डा० कुमार वीरेंद्र प्रसाद ,डीपीएम डा० कुमार मनोज ,सदर अस्पताल डीएस, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० इस्तफ़ा हेलाल, डा० आशुतोष कुमार,नागेन्द्र केशरी,अजित शर्मा एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सभी उपस्थित लोग एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि होली एक भाईचारे का सन्देश देने वाला पर्व है ।

इस पर्व में लोग एक दूसरे के बीच सारे शिकवे गीले भुलाकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं देते हैं । वहीं उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस पर्व में कोरोना संक्रमण का भी ख्याल रखें तथा केमिकलयुक्त रंग और अबीर का इस्तेमाल न करें ।