AURANGABAD / वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जेल में अनुमंडल पदाधिकारी व एसडीपीओ ने की औचक निरीक्षण


FRIENDS MEDIA – केशव कुमार सिंह,औरंगाबाद
रविवार की सुबह वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर औरंगाबाद व दाउदनगर उप कारा में औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान सदर एसडीओ विजयंत व एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने दलबल के साथ मडल कारा पहुंचे जहां बारी बारी से सभी वार्डों का जांच किया,हालांकि इस दौरान जेल के अंदर से कुछ भी आपत्ति जनक सामान की बरामदगी नही हो सकीं।इस सम्बंध में पूछे जाने पर सदर एसडीओ विजयंत ने कहा कि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा जेल में जांच करने का निर्देश जारी किया गया था।इसके बाद एसडीपीओ व अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया लेकिन कोई भी सामान बरामद नही हुई हैं।

इस तरह का जांच समय समय पर किया जाता हैं।ज्ञात हो कि पूर्व में भी जेल की जांच की जा चुकी हैं उस दौरान मोबाइल फोन,गांजा सहित कई आपत्ति जनक सामान की बरामदगी हुई हैं और उसके बाद नगर थाने में मामला भी दर्ज किया जा चुका हैं।मामला चाहे जो भी जेल के अंदर कैदियों के पास कई मोबाइल फोन हैं।जिसके सहारे अंदर से कैदी अपराधी व परिजनों से अक्सर बातचीत करते रहते हैं।