AURANGABAD : बस पड़ाव के पास मलिन बस्ती में जिला पदाधिकारी द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का उद्घाटन किया गया

FRIENDS MEDIA DESK (औरंगाबाद)

सोमवार को जिला पदाधिकारी सौरव जोरवाल द्वारा जिले में 7- 13 मार्च तक आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ शहर के बस पड़ाव के पास मलिन बस्ती में किया गया.विदित हो कि मिशन इंद्रधनुष एक विशेष टीकाकरण अभियान है. इस अभियान के अंतर्गत उन 0-2 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हेड काउंट सर्वे कर विशेष रूप से टीकाकरण सत्रों में टीकाकरण किया जाता है जो कतिपय कारणों से टीकाकरण नहीं करा सके.

इस संबंध में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज द्वारा बताया गया कि 7 दिनों तक लगातार आयोजित होने वाले इस विशेष टीकाकरण कार्यक्रम में 626 सेशन आयोजित कर 3204 बच्चों एवं 799 महिलाओं को टीकाकरण कराया जाना है. इसके लिए विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा. यह बताया गया कि 7 मार्च को कार्य समाप्ति होने तक 131 की स्पेशल सेशन साइट के माध्यम से कुल 846 बच्चों को तथा 199 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया गया.

जिला मुख्यालय स्तर पर जिला पदाधिकारी द्वारा उद्घाटन के अवसर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रवि रंजन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ कुमार मनोज, सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार, जिला लेखा प्रबंधक अश्विनी कुमार, डेवलपमेंट पार्टनर प्रतिनिधि कामरान खान, टीम लीडर डीआरयू उर्वशी प्रजापति, विश्व स्वास्थ्य संगठन के आरआरडी डॉक्टर मनु एवं अन्य जन स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.