AURANGABAD : एफसीआई के गोदाम से 250 बोरा चावल की चोरी , शटर तोड़कर चोरों ने घटना को दिया अंजाम

FRIENDS MEDIA -BIHAR DESK


औरंगाबाद : केशव कुमार सिंह


जिले में चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एफसीआई के गोदाम से 250 बोरी चावल की चोरी कर ली गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के फार्म एरिया की हैं। घटना से सम्बंधित जानकारी देते हुए गोदाम मैनेजर ने बताया कि गोदाम का ताला बंद कर पूर्व की भांति आवास पर चले आये। जब गुरुवार की सुबह गोदाम पर गया तो गोदाम का ताला टूटा हुआ था। जब गोदाम का जांच किया गया तो 250 बोरा चावल गायब मिला।घटना का अंजाम किसने दिया यह अभी तक पता चल नही सका हैं। इधर नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने की चावल चोरी होने की जानकारी दुरभाष पर मिली हैं।लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नही मिला है। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।प्रथमदृष्टया यह मामला संदेहपूर्ण हैं।

You May Have Missed