AURANGABAD : जिले में 20 जुलाई से पहले बारिश की संभावना नही, फिलहाल गर्मी का कहर लगातार जारी

औरंगबाद जिले में बारिश नहीं होने से एक तरफ गर्मी तो दूसरी ओर किसानों के उम्मीदों पर भी पानी फिर रहा है। मानसून के दस्तक देते ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीदें थी। साथ ही खरीफ सीजन की मुख्य फसल धान की रोपाई के लिए खेत की तैयारी करने की सोच रहे थे, लेकिन मानसून आने के बाद भी कमजोर ही पड़ा है। वहीं जो किसान अपने खेतों में धान की बिछड़ा डाल चुके हैं वे काफी चिंतित हैं। हालाकिं उत्तरी और पूर्वी बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश हुई है, लेकिन औरंगाबाद के साथ साथ दक्षिण और पश्चिम बिहार में अभी भी पर्याप्त बारिश होने का इंतजार है। बारिश नही होने के कारण लोग उमस से परेशान हैं और बारिश का इंतजार कर रहे हैं।

औरंगाबाद जिले के सिरिस कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे के मुताबिक 20 जुलाई से ही बारिश की सम्भावना है । इससे पहले औरंगाबाद में बारिश के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। फिलहाल औरंगाबाद में गर्मी का कहर लगातार जारी है। कई इलाकों में लोग उमस और गर्मी से काफी परेशान हैं।